BLO शिक्षकों को नोटिस देने का विरोध…

सूरतगढ़ के एसडीएम द्वारा ब्लॉक के BLO शिक्षकों को दिए गए नोटिस के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने प्रदर्शन किया। संघ की अध्यक्षा रणवीर कौर, मंत्री विनोद तरड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर नोटिसों की होली जलाई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक अब RTE की धारा 27 और इस संदर्भ मे आदेशों की पालना करते हुए बालकों को शैक्षणिक अधिकारों से वंचित करने की मंशा और सार्वजनिक शिक्षा के प्रशासनिक शोषण को अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षक वर्ग ने बालकों के शैक्षणिक अधिकारों की रक्षा के लिए किसी भी तरह के ऑनलाइन और गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करने का प्रण लिया है। अब वह केवल पढ़ाने का काम ही करेगा। वक्ताओं ने कहा कि सबसे पहले बूथ लेवल ऑफिसर के कार्य से मुक्ति की पूरी तैयारी है, फिर और मुद्दों की उठाएंगे। संगठन के प्रांतीय प्रतिनिधि रामस्वरूप सहारण और प्रह्लाद राय पारीक ने कहा कि संगठन उपखण्ड कार्यालयों द्वारा नोटिसों की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा

Check Also

शादीशुदा प्रेमी से मिलने बांग्लादेश से राजस्थान आई युवती…

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक युवती अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने राजस्थान के अनूपगढ़ …