खाटूश्यामजी में अब होटल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन होगा…

सीकर के खाटूश्याम मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अब सीकर जिला प्रशासन ने खाटूश्यामजी क्षेत्र में कई निर्णय लागू किए हैं। अब खाटूश्यामजी में होटल के स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जरुरी होगा। इसके अलावा अब खाटूश्यामजी में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने आदेश जारी कर बताया है कि खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र में मेला अवधि के अतिरिक्त भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने – जाने के कारण कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त धर्मशालाओं, होटलो मे संचालक द्वारा स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाना अनिवार्य है। अतः होटल संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि स्थाई – अस्थाई स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन 15 दिवस मे करवाया जाना सुनिश्चित करे। SHO खाटूश्यामजी को निर्देशित किया है कि विशेषतः खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र मे समस्त धर्मशालाओ, होटलो मे काम करने वाले स्थाई-अस्थाई स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन के संबंध मे समय-समय पर अभियान चलाकर जांच किया जाना सुनिश्चित करे।

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …