सीकर में 1 जुलाई तक होगी बारिश…

सीकर में आज लगातार दूसरे दिन भी लोगों को तेज उमस का एहसास हो रहा है। हालांकि सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी है। लेकिन बीच-बीच में धूप भी निकल रही है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो दोपहर बाद जिले में बारिश हो सकती है। फिलहाल सीकर में बारिश का यह दौर 1 जुलाई तक जारी रहने वाला है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश सीकर के फतेहपुर में 19 एमएम रिकॉर्ड की गई है।
वही बात करें यदि आज के तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रात के समय हवा चलने के कारण तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई है। वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल सीकर में 1 जुलाई तक बारिश का रहने वाला है। 1 जुलाई को सीकर के कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …