देवशयनी एकदाशी पर खाटू में मेले जैसा माहौल…

देवशयनी एकादशी के मौके पर आज सीकर की प्रसिद्ध खाटू बाबा के मंदिर में मेले जैसा माहौल रहा। सुबह से लगातार भक्तों का मंदिर में आना जारी है। रात तक यहां करीब 5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। हालांकि इतनी भीड़ होने के बाद भी श्रद्धालुओं को महज 1 घंटे से भी कम समय में दर्शन हो गए।
श्रद्धालुओं को तोरण द्वार, अस्पताल चौराहा,लामिया तिराहा,नया मार्ग होते हुए मंदिर परिसर की तरफ लाया गया। वहीं श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर आज प्रशासन ने 52 बीघा पार्किंग से ही नो व्हीकल जोन बना दिया। ऐसे में कोई भी गाड़ी कस्बे में नही आ पाई। ऐसे में श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के खाटू कस्बे में घूम सके।
गौरतलब है कि सीकर के खाटूश्याम मंदिर में अब बाबा के और फूल चढ़ाने पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन बीते दिनों कई श्रद्धालु बाबा की प्रतिमा की तरह की फूल फेंकने लगे। ऐसे में अब मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है कि वह प्रतिमा की तरफ फूल – ईत्र की शीशी न फेंके।
इसी तरह अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें… डिजिटल आवाज… बेख़ौफ़ सत्य तक…

Check Also

सीकर में 13-14 को 8 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम …